मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ये है नगर परिषद का प्याऊ, मटके तो हैं लेकिन पानी नहीं

भीषण गर्मी को देखते हुए आगल मालवा नगर परिषद ने लोगों की प्यास बुझाने के लिए सार्वजनिक जगहों पर प्याऊ की व्यवस्था कर रही है. लेकिन सुसनेर बस स्टैंड चौराहे पर भारतीय स्टेट बैंक के सामने परिषद के जिम्मेदारों ने प्याऊ का स्टैंड तो रखवा दिया. लेकिन मटकों में पानी रखना भूल गए.

There is no arrangement of love in Susner
सुसनेर में प्याऊ कि नहीं है व्यवस्था

By

Published : May 4, 2020, 1:31 PM IST

आगर। जिले में गर्मी का पारा लगातार चढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को सुसनेर में 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान दर्ज किया गया. भीषण गर्मी को देखते हुए नगर परिषद लोगों की प्यास बुझाने के लिए सार्वजनिक जगहों पर प्याऊ की व्यवस्था कर रही है. सुसनेर बस स्टैंड चौराहे पर भारतीय स्टेट बैंक के सामने परिषद के जिम्मेदारों ने प्याऊ का स्टैंड तो रखवा दिया. लेकिन मटकी में पानी रखना भूल गए. जिससे लोगों को अपनी प्यास बुझाने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है.

सुसनेर में प्याऊ कि नहीं है व्यवस्था

दरअसल, आगर जिले के सुसनेर में सोमवार को एसडीएम मनीष जैन और नगर परिषद के प्रशासनिक अधिकारियों ने नगर का भ्रमण किया .उस दौरान उन्हें पानी की समस्या दिखाई दी, जिसके बाद एसडीएम मनीष जैन ने सीएमओ हरिवल्लभ शर्मा को प्याऊ के स्टैंड पर तुरंत मटको की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश दिए.

आपको बता दें कि, हर साल गर्मी के मौसम में नगर परिषद के द्वारा सार्वजनिक जगहों पर प्याऊ की व्यवस्था की जाती है. जिसके तहत दर्जन भर स्थानों पर परिषद के द्वारा काले रंग की मिट्टी के मटके में ठंडे पानी को भरा जाता है, ताकि नगर में आने वाले लोग पानी पीकर अपनी प्यास बुझा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details