मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, सरकारी जमीन को करवाया गया अतिक्रमण मुक्त - जलसंसाधन विभाग

आगर-मालवा की टिल्लर कॉलोनी में जल संसाधन विभाग की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया, कलेक्टर संजय कुमार के आदेश के पर प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया.

बुलडोजर

By

Published : Nov 20, 2019, 11:56 PM IST

आगर-मालवा।टिल्लर कॉलोनी में जल संसाधन विभाग की जमीन पर शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर मकान बना लिया. मामले की शिकायत कलेक्टर संजय कुमार ने अवैध निर्माण ध्वस्त करने का आदेश दिया, जिसके बाद प्रशासन, पुलिस और जलसंसाधन के अधिकारियों की उपस्थिति में अवैध अतिक्रमण हटाया गया.

कलेक्टर के आदेश के बाद हटाया गया अतिक्रमण

अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिक्रमणकारी शासकीय कर्मचारी मकान में घुस गया और मकान तोड़े जाने का विरोध करने लगा. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमणकारी को मकान से बाहर निकाला.

जलसंसाधन विभाग के एसडीओ मनोज टोपे ने बताया कि शिक्षा विभाग के शासकीय कर्मचारी ने अतिक्रमण किया था. नोटिस दिए जाने के बावजूद इसे हटाया नहीं गया. जिसके बाद कलेक्टर के आदेश पर प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details