मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गणेश प्रतिमा स्थापित करने वाली जगह पर अतिक्रमण, लोगों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

आगर मालवा जिले में स्थित अयोध्या बस्ती में गणेश चतुर्थी पर गणेश प्रतिमा बैठाए जाने वाले स्थान पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया है.

तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 7, 2019, 3:25 PM IST

आगर मालवा। जिले में अयोध्या बस्ती में करीब 20 वर्षो से एक खुले स्थान पर गणेश चतुर्थी के दौरान गणेश प्रतिमा विराजित की जाती है. जहां गणेश प्रतिमा बैठाए जाने वाले स्थान पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर यहां शौचालय बना दिया है और अतिक्रमण हटाने की मांग करने पर उन्हें धमकाया जाता है जिसके चलते रहवासी इस बार गणेश प्रतिमा भी नहीं विराजित कर पाए है.

गणेश प्रतिमा स्थापित करने वाली जगह पर अतिक्रमण
जिसके चलते रहवासी शौचालय बनाये जाने की शिकायत को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर के नाम संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा.रहवासियों ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा किये गए अतिक्रमण से गणेश प्रतिमा बैठाने के लिए जगह तक नहीं बची है और यहां 20 सालों से गणेश प्रतिमा विराजित की जा रही है . लेकिन नगर पालिका ने अभी तक अतिक्रमणकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की हैं.वहीं नगर पालिका अधिकारी चिंतामण व्यास ने बताया कि अतिक्रमण की शिकायत प्राप्त हुई है जिस पर कार्रवाई कर मौके से अतिक्रमण हटाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details