मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाओ मुहिम जनता के हित में और माफियाओं के खिलाफ- मंत्री प्रियव्रत सिंह - आगर मालवा न्यूज

आगर मालवा महिदपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह का विजय स्तंभ चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. यहां अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि 15 साल तक भाजपाइयों ने सरकारी जमीनों को हड़प कर उन पर कब्जा किया है, होटल बनाए अपने आलीशान बंगले बनाए हैं.

Encroachment campaign in public interest
अतिक्रमण मुहिम जनता के हित में

By

Published : Jan 7, 2020, 7:16 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 7:27 PM IST

आगर मालवा। महिदपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह का विजय स्तंभ चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. यहां अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि 15 साल तक भाजपाइयों ने सरकारी जमीनों को हड़प कर उन पर कब्जा किया है, होटल बनाएं, अपने आलीशान बंगले बनाए.

अतिक्रमण मुहिम जनता के हित में
भाजपा विधायक मनोहर ऊंटवाल ने अतिक्रमण विरोधी मुहिम का विरोध किए जाने पर मंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा के लोग यह तय करें कि क्या 15 सालों में सारे अतिक्रमण भाजपाइयों ने ही किए जो कि उनके लोगों पर ही अतिक्रमण की कार्रवाई हो रही है.शहर में हो रही अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई को लेकर भाजपाई काफी नाराज हैं क्षेत्र से भाजपा विधायक मनोहर ऊंटवाल प्रदेश सरकार पर केवल भाजपा के लोगों का अतिक्रमण तोड़ने का आरोप लगा चुके हैं. वहीं इस मुहिम के खिलाफ गत दिनों भाजपा ने धरना प्रदर्शन और ज्ञापन भी दिया था.
Last Updated : Jan 7, 2020, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details