मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

SDM ने की ‘जनता कर्फ्यू' में लोगों से योगदान देने की अपील - Susner Assembly

आगर मालवा में कोरोना वायरस से बचने के लिए शासकीय विभागों के अधिकारी और कर्मचारी ऑफिस में मॉस्क लगाकर काम कर रहे हैं.

Employees working by putting on masks in government departments in agar malwa
आगर मालवा

By

Published : Mar 21, 2020, 8:31 PM IST

Updated : Mar 21, 2020, 11:08 PM IST

आगर मालवा।कोरोना वायरस का प्रकोप देश-विदेश के साथ प्रदेश में भी बढ़ता जा रहा है, इससे बचने के लिए शासकीय विभागों में अधिकारी-कर्मचारी अब मॉस्क लगाकर काम करते नजर आ रहे है. एक और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता से 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू के तहत सुबह 7 बजे रात से 9 बजे तक घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है, तो वहीं इसके परिपालन में जिले के सुसनेर एसडीएम मनीष जैन ने भी क्षेत्रवासियों से 22 मार्च को अपने घरों से बाहर न निकलने की अपील करते हुए जनता कर्फ्यू में अपना योगदान देने की अपील की है.

आगर मालवा में जनता कर्फ्यू की अपील

एसडीएम ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना वायरस से बचने के लिए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाने की बात कही है. इसके लिए सुसनेर विधानसभा के सोयत, नलखेड़ा और बडागांव नगर परिषद को निर्देश जारी कर प्रत्येक वार्ड में परिषद कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाए जाने के निर्देश जारी किए गए है. साथ ही 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में सहयोग प्रदान करने के लिए मुनादी भी करवाई गई है.

इन विभागों में मॉस्क लगाकर काम कर रहे कर्मचारी

कोरोना वायरस के चलते सुसनेर के एसडीएम कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, तहसील कार्यालय, शिक्षा विभाग सहित कई अन्य शासकीय विभागों में अधिकारी और कर्मचारी मॉस्क लगाकर काम कर रहे हैं.

एसडीएम मनीष जैन ने बताया की रविवार को जनता कर्फ्यू में योगदान देने की अपील आमजन से की जा रही है. व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. सुसनेर विधानसभा की चारों नगर परिषद में जनता कर्फ्यू को लेकर मुनादी भी करवाई गई है.

Last Updated : Mar 21, 2020, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details