आगर मालवा।कोरोना वायरस का प्रकोप देश-विदेश के साथ प्रदेश में भी बढ़ता जा रहा है, इससे बचने के लिए शासकीय विभागों में अधिकारी-कर्मचारी अब मॉस्क लगाकर काम करते नजर आ रहे है. एक और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता से 22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू के तहत सुबह 7 बजे रात से 9 बजे तक घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है, तो वहीं इसके परिपालन में जिले के सुसनेर एसडीएम मनीष जैन ने भी क्षेत्रवासियों से 22 मार्च को अपने घरों से बाहर न निकलने की अपील करते हुए जनता कर्फ्यू में अपना योगदान देने की अपील की है.
एसडीएम ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना वायरस से बचने के लिए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाने की बात कही है. इसके लिए सुसनेर विधानसभा के सोयत, नलखेड़ा और बडागांव नगर परिषद को निर्देश जारी कर प्रत्येक वार्ड में परिषद कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाए जाने के निर्देश जारी किए गए है. साथ ही 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में सहयोग प्रदान करने के लिए मुनादी भी करवाई गई है.