आगर मालवा। महिला कर्मचारी के साथ अश्लील भाषा का उपयोग करने वाले अपर कलेक्टर के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने को लेकर सभी सरकारी कर्मचारी संगठन लामबंद हो गए हैं. सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने संभागायुक्त के नाम संबोधित ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर अशफाक अली को सौंपा और कार्रवाई की मांग की.
आगर मालवा अपर कलेक्टर के खिलाफ कर्मचारी संगठनों ने खोला मार्च, ये है मामला - अपर कलेक्टर एनएस राजावत
आगर मालवा अपर कलेक्टर एनएस राजावत के खिलाफ सरकारी कर्मचारी संगठनों ने खोला मोर्चा खोल दिया है. राजावत के खिलाफ महिला उत्पीड़न की धाराओं में कार्रवाई की मांग की गई है. पढ़िए पूरी खबर.
![आगर मालवा अपर कलेक्टर के खिलाफ कर्मचारी संगठनों ने खोला मार्च, ये है मामला agar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9116647-742-9116647-1602257582348.jpg)
ज्ञापन के जरिए कर्मचारी संगठनों ने मांग की है कि, अपर कलेक्टर ने महिला कर्मचारी के साथ अश्लील हरकत की है, वो अपराध की श्रेणी में आता है, जबकि प्रशासनिक अधिकारी अपर कलेक्टर को सजा के रूप स्थानांतरण कर रहे हैं. तो वहीं कर्मचारी संगठन अपर कलेक्टर पर महिला उत्पीड़न की धाराओं के तहत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
अपर कलेक्टर एनएस राजावत ने गत दिनों एक महिला कर्मचारी से अवकाश के बदले अश्लीलता की थी. इस बात से नाराज कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों ने अपर कलेक्टर पर कार्रवाई के लिए कलेक्टर अवधेश शर्मा को आवेदन दिया है. वहीं आगर पहुंचे संभागायुक्त को भी मीडियाकर्मियों ने इस घटना से अवगत कराया था.