आगर मालवा। सुसनेर नगर पंचायत में मानसून से पहले ही बिजली कंपनियों द्वारा मेंटेनेंस का काम शुरू कर दिया गया है. इसके चलते परसुलिया रोड पर स्थित पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के ग्रेड पर बिजली कर्मचारियों द्वारा बिजली संबंधी कार्य किया जा रहा है. इस दौरान 24 मई यानि रविवार को बिजली कंपनी ने सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक के लिए विद्युत सप्लाई बंद की है. इस बीच उपभोक्ताओं को 4 घन्टे तक बगैर बिजली के ही रहना पड़ेगा.
आगर मालवा: मानसून से पहले बिजली कंपनी ने शुरू किया मेंटेनेंस का काम - आगर मालवा में बिजली गुल
मानसून से पहले ही बिजली कंपनी ने मेंटेनेंस का कार्य शुरू कर दिया है, ताकि तेज आंधी और तूफान से होने वाली घटनाओं पर काबू पाया जा सके. इसके लिए कर्मचारियों द्वारा बिजली संबंधी कार्य किया जा रहा है.
हर साल विद्युत वितरण कंपनी मानसून से पहले ही मेंटेनेंस का कार्य करती हैं, मगर कुछ दिनों से नगरीय क्षेत्र में रोजाना चल रही तेज हवाओं के चलते विद्युत विभाग पहले ही अलर्ट हो गया है. इसी के चलते समय से पहले ही बिजली कंपनी में हो रही अव्यवस्थाओं को दुरूस्त करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी के मद्देनजर बिजली कंपनी के ग्रेड पर कर्मचारियों द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है.
बिजली कंपनी के डीई अमरेश सेठ के अनुसार मानसून को ध्यान में रखते हुए विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मेंटेनेंस कार्य शुरु किया गया है, ताकि मानसून के समय तेज आंधी और तूफान चलने से तारों के फॉल्ट जैसी घटनाओं पर पहले ही काबू पाया जा सके.