मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव को लेकर निर्वाचन अधिकारियों को दिया जा रहा दो दिवसीय प्रशिक्षण

मध्यप्रदेश विधानसभा उपचनावों के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा 15 और 16 सितंबर को जिला निर्वाचन अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

election officers training started for MP by-elections
निर्वाचन अधिकारियों को दिया जा रहा दो दिवसीय प्रशिक्षण

By

Published : Sep 15, 2020, 10:59 PM IST

आगर मालवा।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनावों तारीख की घोषणा शीघ्र ही सम्भावित है. विधानसभा उप-चुनाव को सम्पन्न कराए जाने के लिए 15 सितम्बर से उप-चुनाव से संबंधित 18 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के विशेषज्ञों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

प्रशिक्षण के पहले दिन मंगलवार को निर्वाचन अधिकारियों को कोविड-19 संबंधी निर्देशों, एक्सपेंडिचर मॉनीटरिंग पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया. 16 सितम्बर को आदर्श आचरण संहिता और एमसीएमसी विषय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिला स्तर पर वीडियों कान्फ्रेसिंग प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी अवधेश शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एनएनए राजावत सहित निर्वाचन से संबंधित अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details