मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर: ऋण वितरण कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षा मंत्री, हितग्राहियों को वितरित किए प्रमाण पत्र - कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री

सबको साख सबका विकास अंतर्गत सहायता वितरण कार्यक्रम गांधी उपवन स्थित कम्युनिटी हाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल होने मंगलवार को मप्र शासन के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव आगर पहुंचे.

education-minister-reached-the-loan-distribution-program-distributed-certificates-to-the-beneficiaries
ऋण वितरण कार्यक्रम

By

Published : Sep 23, 2020, 2:40 AM IST

आगर। सबको साख सबका विकास कार्यक्रम अंतर्गत सहायता वितरण कार्यक्रम गांधी उपवन स्थित कम्युनिटी हाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां शामिल होने मंगलवार को मप्र शासन के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव आगर पहुंचे. जिला स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्री मोहन यादव ने किसान एवं दुग्ध उत्पादकों को केसीसी प्रमाण पत्र का वितरण किया.

गरीब कल्याण सप्ताह के रूप में सहकारिता विभाग द्वारा सबका साथ सबका विकास अंतर्गत कृषकों, पशुपालकों, मत्स्य पालकों को क्रेडिट कार्ड व शून्य प्रतिशत ब्याज योजनांतर्गत फसल ऋण उपलब्ध कराने हेतु सहकारी बैंकों एवं समितियों को 800 करोड़ की शासकीय सहायता वितरण के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया, कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर अवधेश शर्मा, एसपी राकेश कुमार सगर भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में मंत्री यादव ने कुछ देर अपना संबोधन दिया उसके बाद मंत्री आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के दौरे पर निकल गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details