तेज बारिश ने मचाया कहर, नदी-नाले उफान पर - कुंडालिया डैम
जिले में तेज बारिश के चलते लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. निचली बस्तियों में पानी भर गया है, जिसके चलते लोगों का आवागमन बंद हो गया है.
नदी उफान पर
आगर मालवा। जिले में भारी बारिश से जन-जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है. बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जिले में तबाही मचा दी है. बारिश के चलते सोयत में कंठाल नदी उफान पर आ गई है, जिसके चलते निचली बस्तियों और दुकानों में पानी भर गया है. हालांकि बचाव दल ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है.