मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेज बारिश ने मचाया कहर, नदी-नाले उफान पर - कुंडालिया डैम

जिले में तेज बारिश के चलते लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. निचली बस्तियों में पानी भर गया है, जिसके चलते लोगों का आवागमन बंद हो गया है.

नदी उफान पर

By

Published : Sep 14, 2019, 2:40 PM IST

आगर मालवा। जिले में भारी बारिश से जन-जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है. बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जिले में तबाही मचा दी है. बारिश के चलते सोयत में कंठाल नदी उफान पर आ गई है, जिसके चलते निचली बस्तियों और दुकानों में पानी भर गया है. हालांकि बचाव दल ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है.

भारी बारिश से जन-जीवन हुआ प्रभावित
लगातार हो रही बारिश से नलखेड़ा के लखुंदर नदी का जलस्तर बढ़ गया है. नदी का पानी बड़े पुल के ऊपर से तक पहुंच गया है, जिसके चलते लोगों का संपर्क शहरों से टूट गया है. नदी-नाले उफान पर हैं. दूसरी तरफ कुंडालिया डैम भी पानी से लबालब भर गया है. एक बार फिर से डैम के 9 गेट खोले गए है. डैम से पानी छोड़े जाने के बाद कालीसिंध नदी का भी जलस्तर बढ़ गया है, जिसके चलते आगर-उज्जैन मार्ग का रास्ता बंद हो गया है. वहीं तनोडिया पुलिया पर पानी भर जाने के चलते मार्ग पर लंबा जाम लगा है. हादसे को ध्यान में रखते हुए राहत और बचाव दल पूरी तरह से तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details