मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर-मालवा: नौंवे दिन भी जारी रही चालक-परिचालक संघ की हड़ताल, दी ये चेतावनी - चालक-परिचालक हड़ताल

आगर जिले में चालक-परिचालक ने अपनी मांगों को लेकर नौंवे दिन भी हड़ताल जारी रखी. चालक-परिचालक संघ ने बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला परिवहन अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें सभी मांगों का उल्लेख किया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

driver-operator association continues the Strike
चालक-परिचालक संघ की नौंवे दिन भी हड़ताल जारी

By

Published : Sep 17, 2020, 1:28 AM IST

आगर मालवा। आगर जिले में सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान का 5 माह का टैक्स माफ किये जाने के बाद भी चालक-परिचालक अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर डटे हुए हैं. बुधवार को नौंवे दिन भी चालक-परिचालकों ने अपनी हड़ताल स्थानीय बस स्टैंड पर टैंट लगाकर जारी रखी. चालक-परिचालक संघ ने अपनी मांगों को लेकर जिला परिवहन अधिकारी अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव को ज्ञापन भी सौंपा.

ज्ञापन में बताया गया कि चालक-परिचालक पिछले 5 माह से बेरोजगार बैठे हैं. उनके सामने आर्थिक परेशानी निर्मित हो रही है. चालक-परिचालक ने मांग की है कि सरकार 7 हजार 500 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से 5 माह का भुगतान करे. बसों के अंदर और बाहर कैमरे लगाए जाएं, ताकि दुर्घटना की स्थिति में वास्तविक कारण पता चल सके.

चालक परिचालक संघ के बबलू बंजारा ने बताया कि सरकार के सामने हमने कई मांगे रखी हैं, लेकिन हमारी मांगें पूरी नहीं हो रही हैं. हम पिछले 9 दिन से हड़ताल पर बैठे हुए हैं, लेकिन कोई अधिकारी हमारी सुनवाई के लिए नहीं पहुंचा. जब तक मांगें पूरी नहीं की जातीं, हड़ताल जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details