मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेयजल सप्लाई पाइप लाइन हुई क्षतिग्रस्त, बूंद-बूंद को तरसे लोग

आगर मालवा जिले की सुसनेर तहसील में पेयजल सप्लाई पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने से लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

पाइप लाइन की मरम्मत करते हुए मजदूर

By

Published : Sep 25, 2019, 3:56 PM IST

आगर-मालवा। जिले में फिलहाल बारिश तो थम गई है, लेकिन कई समस्याएं दे गई. जिससे क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा ही हाल है सुसनेर तहसील का. जहां कंठाल नदी पर बनी एक पुलिया के नीचे शहर की पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. जिससे नगर के लोगों को बीते 15 दिनों से पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

पेयजल सप्लाई पाइप लाइन हुई क्षतिग्रस्त

बता दें कंठाल नदी में उफान के चलते पुलिया पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाती है. पानी का स्तर कम होने पर नगर परिषद के कर्मचारियों ने कई बार मरम्मत करवाई, लेकिन कुछ दिनों चलते बाद फिर से वही हाल हो जाता है. नगर परिषद के वर्कर्स पिछले कई दिनों से पाइप लाइन को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन एक पाइप जोड़ते हैं, तो अगले दिन दूसरा टूट जाता है. अब देखना होगा कि कब तक नगर के लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है.

हालांकि सुसनेर सीएमओ हरि वल्लभ शर्मा ने आश्वासन दिया है, कि जल्द ही इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details