Double Murder In Agar Malwa: बेटी को परेशान करते थे युवक, इसलिए पहले गाड़ी से मारी टक्कर फिर पीट-पीट के उतारा मौत के घाट... - पिता ने की 2 युवकों की हत्या
Father killed 2 Youth: आगर जिले के कानड़ थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां युवती को परेशान करने वाले दो युवकों की युवती के पिता ने हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
Agar Malwa Crime News।आगर जिले के कानड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दो युवकों द्वारा एक युवती को परेशान करने किया जा रहा था, इसी बात से गुस्साए पिता ने परेशान करने वाले दोनों युवकों को मौत के घाट दिया और शवों को बोरे में भरकर फेंक दिया. फिलहाल मामले में पुलिस ने शवों को कब्जे में लिकर पोस्टमार्टम कराया है और आरोपी पिता को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की विस्तार से जांच करने में जुटी हुई है.
बेटी को परेशान करते थे युवक:मामले में पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी ने बताया कि "कानड़ थाना पुलिस को ग्राम बटावदा के एक खेत में दो शव होने की सूचना मिली थी, तस्दीक करने पर बताए गए स्थान पर पहुंचे तो वहां बोरे में भरे 2 शव क्षत-विक्षत बरामद हुए. शुरुआती जांच के आधार पर झिकड़िया जिला शाजापुर निवासी एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया, वहीं जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने हत्या करने की बात स्वीकार की." आरोपी का कहना है कि "मैं दोनों युवकों को ठीक से नहीं जानता, वे बस मेरी बेटी को परेशान करते थे."
पहले गाड़ी से मारी टक्कर फिर पीट-पीट कर की हत्या:संतोष कोरी ने आगे कहा कि "प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी की बेटी को दोनों युवक परेशान करते थे, जिसके चलते शनिवार रात जब युवक एक अपने दोस्त के साथ बाइक पर जा रहा था तो बोलेरो वाहन से आरोपी ने उनको टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइक सवार युवक गिर गए. इसके बाद आरोपी उन दोनों युवकों को अपनी गाड़ी में लेकर अपने खेत पर पहुंचा, जहां उसने दोनों को लाठी डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और बोरों में भरकर फेंक दिया. रविवार को जब सुबह-सुबह ग्रामीणों की नजर बोरों पर पड़ी तो हड़कंप मच गया, इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी."
मामले की जांच में जुटी पुलिस:संतोष कोरी बताते हैं कि "मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बोरों की पड़ताल की तो उसमें दो शव दिखाए दिए, इसके बाद पुलिस ने पंचनामा बनाकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया और मामले में जांच शुरु की. फिलहाल पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है, वहीं मामले में एक मृतक की पहचान गोविंद गुर्जर (निवासी बन्दाव नेवरी, जिला देवास) के रूप में हुई है, वहीं दूसरे मृतक की अभी तक पहचान नहीं हुई है. दोनों युवकों की उम्र करीब 22 से 24 वर्ष बताई जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने घटना में उपयोग की गई बोलेरो गाड़ी की जांच की, जहां गाड़ी के अंदर भी खून के धब्बे दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल उज्जैन जिले की एफएसएल टीम का इंतजार किया जा रहा है, जो घटना स्थल पर जांच करेगी."