आगर मालवा। जिले के सुसनेर तहसील के पास डोंगरगांव में फार्महाउस पर गुरुवार सुबह एक मोर पर दो आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. इस दौरान मोर घायल हो गया. मोर के कई पंख भी निकल गए. जिस वजह से मोर उड़ नहीं पा रहा था. मोर की हालत देख आसपास के लोगों ने उसे बड़ी मशक्कत के बाद कुत्तों से छुड़ाया और अपने साथ घर ले गए.
नाचते हुए मोर पर आवारा कुत्तों ने किया हमला, लोगों ने वन विभाग को सौंपा - dogs attacked dancing peacock
आगर मालवा के डोंगरगांव में बालाराम लोहार के कृषि फार्म हाउस में नाचते हुए मोर पर दो आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. बाद में लोगों ने घायल मोर को वन विभाग को सौंपा.
आवारा कुत्तों ने मोर को किया घायल
सामाजिक कार्यकर्ता शंकर कारपेंटर ने वन विभाग को इस घटना की जानकारी दी. जिसके बाद वन विभाग ने टीम को भेजकर मोर को इलाज के लिए लेकर लाया गया. जानकारी के मुताबिक, बालाराम लोहार के कृषि फार्म हाउस पर गुरुवार सुबह एक मोर नाच रहा था कि अचानक दो आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया. मोर की आवाज सुनकर कुछ लोग कृषि फार्म हाउस पहुंचे और मोर को कुत्तों से छुड़वाया.