आगर: विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर शनिवार को सीएमएचओ कार्यालय परिसर में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ‘‘मलेरिया को शून्य स्तर तक मेरे द्वारा पहुंचाया जायेगा’’ थीम पर एक सभा आयोजित की गई. जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विजय कुमार सिंह एवं जिला मलेरिया अधिकारी प्रेमलता डाबी द्वारा मलेरिया के बारे में जानकारी दी गई.
चिकित्सकों ने मनाया विश्व मलेरिया दिवस, बताए बचाव के तरीके
विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर शनिवार को सीएमएचओ कार्यालय परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ‘‘मलेरिया को शून्य स्तर तक मेरे द्वारा पहुंचाया जायेगा’’ थीम पर एक सभा आयोजित की गई.
सीएमएचओ डॉ विजय सिंह ने कहा कि जहां संपूर्ण विश्व कोराना महामारी से ग्रसित होकर उसके संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम में व्यस्त है. इस समय हमें यहां यह भी ध्यान रखना चाहिये कि आने वाले समय में मलेरिया रोग का संक्रमण काल शुरू होने वाला है. यदि हमने समय रहते आवश्यक सावधानियां नहीं रखी तो यह भी हमारे लिये किसी विशाल चुनौती से कम नहीं होगा. इस समय भी लॉकडाउन के दौरान हम सभी घरों में अपना अधिकतम समय व्यतीत कर रहें हैं तो आवश्यक है कि सोने के लिये हम मच्छरदानी का उपयोग करें. घरों में मच्छर निरोधक जालियों का उपयोग करें. साथ ही मच्छर निरोधी क्रीम, लोशन, पेम्परमिंट, मैरिगोल्ड, बेसिल इत्यादि का प्रयोग करें.