मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिशाल, दरगाह पर दीपावली को हर वर्ग जलाता है दीया - agar malva news

आगर मालवा में दीपावली के दिन सामाजिक सौहार्द की मिशाल देखने को मिला. शहर स्थित नित्य बाबा की दरगाह पर दीपावली पर हर वर्ग के लोग अरदास लेकर आ रहे थे.

दरगाह पर दीपावली को हर वर्ग जलाता है दीया

By

Published : Oct 27, 2019, 11:25 PM IST

आगर मालवा। जिला मुख्यालय में दीपावली के अवसर पर बस स्टैंड पर स्थित दरगाह पर हिन्दू-मुस्लिम एकता की झलक दिखाई देती है. हिन्दू-मुस्लिम सभी मिलकर पांच दिनों तक इस दरगाह पर सेंकडों दीपक जलाकर दिवाली का त्यौहार मनाते हैं. पांच दिनों तक चलने वाले इस दीपोत्सव में पूरी दरगाह दीपकों की रोशनी से जगमग हो उठती है.

दरगाह पर दीपावली को हर वर्ग जलाता है दीया

नित्य बाबा की दरगाह पर आने वाले शेरू खान ने बताया कि वर्षों से दरगाह पर दिवाली के दिन दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया जाता है. अपनी स्वेच्छा से हर वर्ग के लोग यहां आते हैं और दीपक जलाते हैं. साथ ही दरगाह कमेटी भी यहां दीपक जलाती है.

शब्बीर मुल्तानी बताते है कि बाबा की दरगाह चमत्कारी है. यहां मुस्लिमों के साथ हिंदू वर्ग के लोग भी बड़ी संख्या में आते हैं. हर त्योहार में दोनों वर्ग के लोग यहां बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते है, दिवाली के समय पूरी दरगाह पांच दिनों तक दीपकों की रोशनी से जगमग रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details