वेतन नहीं मिलने पर जिला अस्पताल के सफाई कर्मचारियों ने किया हड़ताल - जिला अस्पताल के सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल
आगर मालवा में वेतन नहीं मिलने से नाराज जिला अस्पताल के सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए और अस्पताल के बाहर धरना दे दिया. जिसके अस्पताल की व्यवस्था लड़खड़ा गई.
आगर मालवा। वेतन नहीं मिलने से नाराज जिला अस्पताल के सफाई कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए और अस्पताल के बाहर धरना दे दिया. सफाई कर्मचारियों को ठेकेदार की ओर से 2 माह का वेतन नहीं दिया गया है. ऐसे में सफाई कर्मचारियों का कहना है कि वेतन नहीं मिलने से घर परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. जब भी वेतन के लिए ठेकेदार से बात की जाती है, तो बजट न होने का हवाला दिया जाता है. ऐसी स्थिति में बिना वेतन के यहां काम कैसे करें.
पीएफ का भी नही मिला लाभ
इनमें से कई कर्मचारी ऐसे हैं, जो पिछले तीन-चार सालों से काम कर रहे हैं. इन सालों में ठेकेदार ने इनका पीएफ का लाभ भी नहीं दिया. गया वही कर्मचारी अपनी परेशानी को लेकर सिविल सर्जन और कलेक्टर के पास भी गए, लेकिन उनकी परेशानी का हल नहीं निकाला जा सका.