मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला अस्पताल के कैंटीन का हलवाई मिला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप - News of agar malwa

आगर मालवा जिला अस्पताल के कैंटिन का हलवाई कोरोना पॉजिटिव निकला है, जिसके बाद कैंटिन को बंद कर हलवाई को कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है.

District hospital canteen confection corona positive in agar
जिला अस्पताल के कैंटीन का हलवाई कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 11, 2020, 3:58 PM IST

आगर मालवा। जिला अस्पताल के कैंटीन के हलवाई की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में कैंटीन को बंद कर हलवाई को कोविड सेंटर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. बता दें, जिले में अभी तक 111 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें पांच की मौत हो चुकी है. 89 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, वहीं 17 मरीजों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है.



हलवाई की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसके छावनी स्थित घर और आसपास के क्षेत्र को भी सील कर कंटेंटमेंट एरिया घोषित किया गया है. कैंटीन के अन्य कर्मचारियों के सैंपल लेने के बाद सभी होम क्वारेंटाइन किया गया है.

बता दें कि अस्पताल के इस कैंटीन से पूरे अस्पताल के मरीज के परिजन चाय-नाश्ता और अन्य खाद्य सामग्री खरीदते हैं. अस्पताल के चिकित्सक व अन्य स्टाफ भी दिन में कई मर्तबा कैंटीन में जाते हैं. ऐसे में अस्पताल का स्टाफ भी भयभीत है. अस्पताल स्टाफ के भी कोरोना सैंपल लिए जाने की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details