आगर मालवा। जिला अस्पताल के कैंटीन के हलवाई की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में कैंटीन को बंद कर हलवाई को कोविड सेंटर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. बता दें, जिले में अभी तक 111 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें पांच की मौत हो चुकी है. 89 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, वहीं 17 मरीजों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है.
जिला अस्पताल के कैंटीन का हलवाई मिला कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप - News of agar malwa
आगर मालवा जिला अस्पताल के कैंटिन का हलवाई कोरोना पॉजिटिव निकला है, जिसके बाद कैंटिन को बंद कर हलवाई को कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है.
हलवाई की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसके छावनी स्थित घर और आसपास के क्षेत्र को भी सील कर कंटेंटमेंट एरिया घोषित किया गया है. कैंटीन के अन्य कर्मचारियों के सैंपल लेने के बाद सभी होम क्वारेंटाइन किया गया है.
बता दें कि अस्पताल के इस कैंटीन से पूरे अस्पताल के मरीज के परिजन चाय-नाश्ता और अन्य खाद्य सामग्री खरीदते हैं. अस्पताल के चिकित्सक व अन्य स्टाफ भी दिन में कई मर्तबा कैंटीन में जाते हैं. ऐसे में अस्पताल का स्टाफ भी भयभीत है. अस्पताल स्टाफ के भी कोरोना सैंपल लिए जाने की कार्रवाई की जाएगी.