आगर मालवा। कलेक्टर ने जिले के अनुसूचित वर्ग के युवकों को आर्मी भर्ती के लिए उज्जैन रवाना किया. जिला प्रशासन की पहल पर इन युवकों को बीते एक माह से निःशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग दी जा रही थी.
सेना में भर्ती के लिए युवाओं को दी जा रही ट्रेनिंग, कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर उज्जैन किया रवाना - collector sanjay kumar
आगर मालवा में जिला प्रशासन की पहल पर अनुसूचित वर्ग के युवकों को आर्मी भर्ती के लिए ट्रेनिंग दी गई. जिसके बाद कलेक्टर ने इन युवाओं को उज्जैन में चल रही आर्मी भर्ती के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
आर्मी भर्ती के लिए ट्रेनिंग
बता दें कि उज्जैन में 20 नवंबर से शुरू हुई आर्मी भर्ती में जिले के अनुसूचित वर्ग के युवक अधिक से अधिक भाग लेकर सेना में भर्ती हो सकें, इसके लिए ये पहल आदिम जाति कल्याण विभाग और एमपी कॉम लिमिटेड की तरफ से की गई थी. कलेक्टर संजय कुमार ने सभी युवकों को शुभकामनाएं देकर विदा किया.
Last Updated : Nov 21, 2019, 3:09 PM IST