आगर मालवा। जिले में 'भारत पर्व लोकतंत्र एक उत्सव' के अंतर्गत जिला प्रशासन की ओर से 26 जनवरी को पुरानी कृषि उपज मंडी में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जो देर रात तक जारी रहा. इस सम्मेलन में बाहर से आए कवियों ने अपनी कविताओं से लोगों का खूब मनोरंजन किया. लोगों के ठहाकों और तालियों से परिसर गूंज उठा.
'भारत पर्व लोकतंत्र एक उत्सव' के तहत कवि सम्मेलन का आयोजन, कवियों ने बांधा समां - poets gather
आगर मालवा जिला प्रशासन ने 'भारत पर्व लोकतंत्र एक उत्सव' के अंतर्गत पुरानी कृषि उपज मंडी में कवि सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें बाहर से आए कवियों ने अपनी कविताओं से लोगों का मनोरंजन किया.
'भारत पर्व लोकतंत्र एक उत्सव' के तहत कवि सम्मेलन का आयोजन
इस दौरान अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी हुई. वहीं मालवीय गीतों पर कलाकारों ने आकर्षक नृत्य से लोगों का समां बांध दिया. कार्यक्रम के पहले में 501 आकाशदीप आसमान में छोड़े गए. वहीं लोगों के मनोरंजन के लिए यहां एक आनंद मेला भी लगाया गया था.