आगर।देवास-शाजापुर सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी और राजगढ़ सांसद रोडमल नागर ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में जिला अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की. आयोजित बैठक में जिले में कोविड-19 वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने एवं आमजन की सुरक्षा के दृष्टिगत की गई व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई. कलेक्टर संजय कुमार ने सांसद द्वय को पॉवर पॉईंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी.
बैठक में क्षेत्रीय सांसद महेंद्र सोलंकी ने कहा कि जिले में वायरस को लेकर वर्तमान में अच्छी व्यवस्था है. आगे भी यह व्यवस्था सुचारू रहे. नागरिकों से लॉकडाउन पालन करवाएं तथा उन्हें रोजमर्रा की जरूरी चीजें भी इस दौरान मिलती रहें. किसी को राशन, दवाईयां आदि की परेशानी न झेलना पड़े. राहत कार्य निरंतर जारी रखें, जरूरतमंदों को भोजन मिलता रहें, कोई भी व्यक्ति भूखा न रहें.