आगर। जिले के सुसनेर में शुक्रवार को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक विक्रम सिंह राणा ने 51 छात्रों को साईकिल बांटी. विधायक ने बच्चों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि 'मैं इस स्कूल में पढ़ा हूं, इस स्कूल के लिए जितना भी हो सकेगा हर संभव प्रयास करूंगा.'
विधायक ने छात्रों को बांटी साइकिल, बेहतर भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं - MLA
आगर के सुसनेर में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विधायक विक्रमसिंह राणा ने 51 छात्रों को साईकल वितरित की.
विधायक ने स्कूली बच्चों को साईकिल वितरित की
विधायक ने कहा कि सभी को नई साईकिल की बहुत- बहुत बधाई, खूब पढ़ें और आगे बढ़े. विधायक ने अपने स्कूल के समय याद करते हुए कहा कि 'मैं 1980 में इसी स्कूल में पढ़ा हूं. मैं अपने स्कूल को बेहतर बनाने के लिए जो भी हो सकेगा करूंगा.'
स्कूल के प्राचार्य ने इस दौरान विधायक से स्कूल की बाउन्ड्रीवाल बनवाने के लिए अनुरोध किया. इस पर विधायक ने लिखित में आवेदने देने की बात कही.