मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जमीन खरीदने को लेकर विवाद, तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज - Land dispute in agar malwa

आगर मालवा के सुसनेर में दो पक्षों में जमीन खरीदने को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Dispute over purchase of land in agar malva
तीन लोगों पर एफआईआर

By

Published : Jul 2, 2020, 12:57 PM IST

आगर मालवा। जिले के सुसनेर थाना क्षेत्र के मगरीया गांव में बीती रात दो पक्षों में जमीन खरीदने को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद ये मामला रात करीब 2 बजे थाने पहुंचा. जिसके बाद पुलिस ने फरियादी गोवर्धन की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मगरीया निवासी गोवर्धन बागरी की जमीन खरीदने के लिए गणेशपुरा के गोपाल पिता मांगीलाल सहित अन्य लोग बीते कई दिनों से परेशान कर रहे थे. बुधवार रात आरोपियों ने फरियादी के घर पहुंचकर अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद पीड़ित ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

थाना प्रभारी विवेक कानोडिया ने बताया कि फरीयादी ने शिकायत की थी कि गणेशपुरा निवासी कुछ लोग उस पर जमीन बेचने का दबाव बना रहे थे. जब फरियादी ने इससे मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details