मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आपदा प्रबंधन की बैठक में कलेक्टर ने तैयारियों के दिए निर्देश

मंगलवार को आगर मालवा कलेक्टर ने बैठक कर अधिकारियों को अतिवृष्टि एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने की पूर्व तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश दिए.

Disaster management meeting held in agar malva
आपदा प्रबंधन की बैठक

By

Published : May 27, 2020, 9:32 AM IST

आगर मालवा। कलेक्टर संजय कुमार ने मंगलवार को अतिवृष्टि एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने की पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक की, जिसमें कलेक्टर ने कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा पहले से सूचना देकर नहीं आती है, इसलिये इनसे निपटने के लिए पुख्ता तैयारियां रखा जाना आवश्यक है. सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ सजग रहते हुए आगामी वर्षा ऋतु में अतिवृष्टि और बाढ़ के हालात से निपटने की सभी तैयारियां पहले से कर लें.

कलेक्टर ने अतिवर्षा से निर्मित हुई बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए एसडीएम को सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं, उन्होंने संबंधित विभागों के मोबाइल नम्बर संकलित करने और बाढ़ संभावित चिह्नित क्षेत्रों में सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जरूरी नम्बरों की सूची चस्पा करवाने संबंधी निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं, कलेक्टर ने कहा कि अतिवृष्टि और बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए एक बेहतर प्लान तैयार करें. बाढ संभावित क्षेत्रों में बचाव एवं राहत कार्य के पुख्ता इंतजाम किए जाएं. जिले में तालाब, स्टाॅप डैम और बांध आदि की वर्षा पूर्व जांच की जाए तथा जीर्ण-शीर्ण अवस्था में होने पर उनकी मरम्मत करवाई जाए.

नरग पालिका के सीएमओं को निर्देश दिए कि बारिश से पहले शहरी क्षेत्रों में नाले-नालियों की सफाई करवाई जाए, बीते सालों में बारिश के दौरान पानी का जमाव होने वाले क्षेत्र में पानी निकासी की व्यवस्था की जाए. निचली बसाहटों को चिह्नित कर वहां रहने वाले लोगों की बचाव एवं राहत के लिए कार्ययोजना तैयार करें. खतरनाक अवस्था वाले मकान और भवनों को चिह्नित कर संबंधित को नोटिस जारी कर गिराने की कार्रवाई करें. साथ ही ऐसे शासकीय और सार्वजनिक बिल्डिंग जो जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हैं, उन्हें भी तोड़ने की कार्रवाई करें. ताकि बारिश के दौरान कोई दुर्घटना न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details