मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर: जो कर्ज माफ नहीं कर पाये, वह सत्ता जाते ही विरोध पर उतर आये- कांग्रेस - alligation

किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने भाजपा पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता बौखलाए हैं, इसलिये कर्ज माफी पर विपरीत बयानबाजी कर रहे हैं. गुर्जर ने कहा कि भाजपाई नहीं चाहते कि किसानों का कर्जा माफ हो.

दिनेश गुर्जर, किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : Mar 3, 2019, 8:37 PM IST

आगर-मालवा। किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने भाजपा पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता बौखलाए हैं, इसलिये कर्ज माफी पर विपरीत बयानबाजी कर रहे हैं. गुर्जर ने कहा कि भाजपाई नहीं चाहते कि किसानों का कर्जा माफ हो.

वीडियो

उन्होंने बीजेपी के उस नारे का जिक्र करते हुये बीजेपी को किसान विरोधी बताया, जिसमें बीजेपी दावा करती थी कि 'भाजपा का कहना साफ, हर किसान का कर्जा माफ'. उन्होंने कहा कि जब शिवराज और नरेंद्र मोदी किसानों का कर्जा माफ नहीं कर पाये तो अब खिसयानी बिल्ली खंभा नोच रही है.

उन्होंने कहा कि जो 15 सालों में किसानों का कर्जा माफ नहीं कर पाये, वह कांग्रेस की सरकार बनने के बाद विरोध पर उतर आये हैं. उन्होंने कहा कि जब किसानों के खातों में कर्जमाफी के पैसे आने लगे हैं, तब भी सीएम शिवराज आरोप लगा रहे हैं, इससे साफ होता है कि वह किसानों का विरोध कर रहे हैं. वह नहीं चाहते कि किसान का कर्जा माफ हो.

उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व सीएम ने किसानों की आवाज को दबाने का काम किया, इसलिये मंदसौर में किसानों को गोली मारी गयी. उन्होंने कहा कि सीएम कमलनाथ अपने वचनों को निभाने का काम कर रहे हैं. वह किसान विजय रथ यात्रा के लिए आगर पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान बीजेपी पर ये आरोप लगाये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details