आगर मालवा।सावन माह के दौरान प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ मंदिर में कोरोना संक्रमण को लेकर भक्तों का कम आना हुआ, लेकिन सावन के चौथे सोमवार को दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. जिले के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे. सुबह से भक्तों की लगी भीड़ शाम तक जारी रही. हालांकि भक्तों को मंदिर के अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली, केवल बाहर से ही दर्शन करने दिया गया.
सावन पर्व: बाबा बैजनाथ मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, बिना मास्क पहने भक्तों को नहीं मिला प्रवेश - बाबा बैजनाथ मंदिर पहुंचे भक्त
सावन पर्व के अवसर पर चौथे सोमवार को बाबा बैजनाथ मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा, जहां कोरोना वायरस को लेकर कई तरह के इंतजाम किए गए. इस दौरान बिना मास्क पहने श्रद्धालुओं को मंदिर के अंदर प्रवेश नहीं दिया गया.
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सावन में अन्य दिनों के मुकाबले सोमवार को भक्तों की खासी भीड़ देखी गई. मंदिर प्रबंध समिति की ओर से अधीक्षक भू-अभिलेख राजेश सरवटे पूरे समय मंदिर प्रांगण में मौजूद रहे. माइक के जरिए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने सहित मास्क लागाने का अनुरोध करते रहे. वहीं मंदिर में दर्शन के लिए एक ही प्रवेश द्वार रखा गया. प्रवेश द्वार पर ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन लगाई गई. इसके अलावा बिना मास्क पहने लोगों को गर्भगृह के बाहर तक भी सुरक्षाकर्मियों ने नहीं जाने दिया.
मंदिर में प्रवेश करते समय लोगों ने मास्क तो लगा रखा था, लेकिन बाहर निकलते ही फिर से लापरवाह हो गए थे. ऐसे में प्रशासन की ओर से तैनात कर्मचारियों ने बिना मास्क के निकल रहे लोगों से 100 रुपये सेवा शुल्क वसूल किया. इस दौरान महिलाओं की भी रसीद काटी गई.