आगर मालवा ।आज नागपंचमी के अवसर पर हर साल श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने नाग मंदिर पहुंचते हैं. हर साल जहां मदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगती थी, वहीं कोरोना वायरस की वजह से इस बार मंदिरों में सन्नाटा पसरा हुआ है. नागपंचमी पर मंदिरों में कम श्रद्धालु दिखाई दिए.
नागपंचमी के अवसर पर बैजनाथ मंदिर नहीं पहुंचे श्रद्धालु, मंदिर परिसर में पसरा रहा सन्नाटा - मंदिरों में सन्नाटा पसरा
नागपंचमी के अवसर पर मंदिरों में हर साल श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता था, लेकिन इस बार कोरोना वायरस की वजह से मंदिरों में सन्नाटा पसरा हुआ है.
बता दें कि नागपंचमी पर बैजनाथ मार्ग पर स्थित नाग मंदिर हर साल शहर तथा आसपास के क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता था. वहीं यहां पर भंडारे का आयोजन भी किया जाता था, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए गिने-चुने लोग ही पहुंचे रहे हैं. इन लोगों को भी ज्यादा समय तक यहां रुकने नहीं दिया गया.
नागपंचमी पर प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ मंदिर पर भी सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता था, लेकिन यहां पर भी पूरा परिसर खाली दिखाई दिया. कुछ श्रद्धालु ही यहां पहुंचे, लेकिन उन्हें भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई. मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोग ही यहां दिखाई दिए.