मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जल स्त्रोतों को बचाने के प्रति नगर पालिका उदासीन, सभी सरकारी कुएं सूखे

भीषण जलसंकट से जूझने के बाद भी पानी की कमी को दूर करने के लिए नगर पालिका ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, नगर पालिका की उदासीनता का नतीजा है कि शहर में स्थित लगभग सभी शासकीय कुएं अपना अस्तित्व खोते जा रहे है.

By

Published : Jul 30, 2019, 6:04 PM IST

जल स्त्रोतों को बचाने के प्रति नगर पालिका उदासीन, सभी सरकारी कुएं सूखे


आगर मालवा। पहले भी जलस्रोतों की अनदेखी के कारण भीषण जलसंकट हुआ था, अब भी प्रशासन जलस्रोतों को सहेजने के लिए कोई खास कदम नहीं उठा रही है.

जल स्त्रोतों को बचाने के प्रति नगर पालिका उदासीन, सभी सरकारी कुएं सूखे
गर्मी के सीजन में भीषण जलसंकट से जूझने के बाद भी पानी की कमी को दूर करने के लिए नगर पालिका ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, नगर पालिका की उदासीनता का नतीजा है कि शहर में स्थित लगभग सभी शासकीय कुएं अपना अस्तित्व खोते जा रहे है. यदि जिम्मेदार अधिकारी इस तरफ समय से ध्यान देते तो शायद इन कुओं का संरक्षण हो सकता था.जिला मुख्यालय पर विभिन्न क्षेत्रों में दर्जनभर से अधिक शासकीय कुएं हैं, नगर पालिका यदि इनकी मरम्मत व देखरेख समय रहते कर लेती तो यह कुएं अपना अस्तित्व नहीं खोते.नगर पालिका सीएमओ सीएस जाट ने बताया जलशक्ति अभियान के तहत शासकीय कुओं को जीवित किया जाएगा. इनकी मरम्मत करवाकर पानी रिचार्ज की व्यवस्था की जाएगी, वहीं जिन कुओं के आसपास अतिक्रमण किया गया है वहां से अतिक्रमण हटाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details