जल स्त्रोतों को बचाने के प्रति नगर पालिका उदासीन, सभी सरकारी कुएं सूखे - administration
भीषण जलसंकट से जूझने के बाद भी पानी की कमी को दूर करने के लिए नगर पालिका ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, नगर पालिका की उदासीनता का नतीजा है कि शहर में स्थित लगभग सभी शासकीय कुएं अपना अस्तित्व खोते जा रहे है.
जल स्त्रोतों को बचाने के प्रति नगर पालिका उदासीन, सभी सरकारी कुएं सूखे
आगर मालवा। पहले भी जलस्रोतों की अनदेखी के कारण भीषण जलसंकट हुआ था, अब भी प्रशासन जलस्रोतों को सहेजने के लिए कोई खास कदम नहीं उठा रही है.