आगर मालवा। लंबे समय से ग्राम रोजगार सहायक अपनी प्रमुख मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. उसके बावजूद भी सरकार उन पर ध्यान नहीं दे रही है. सरकार की वादाखिलाफी से नाराज होकर सहायक जनपद पंचायत परिसर में धरने पर बैठ गए हैं. इस दौरान सहायकों ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ होश में आओं के नारे भी लगाए. रोजगार सहायक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष बद्रीलाल गोस्वामी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने रोजगार सहायकों को नियमित करने का वादा किया था , लेकिन आज तक नियमितीकरण की मांग पूरी नहीं की गई.
सरकार की वादाखिलाफी से नाराज रोजगार सहायक, राजधानी में भी करेंगे आंदोलन
आगर मालवा में सरकार की वादाखिलाफी से नाराज होकर रोजगार सहायक ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
रोजगार सहायक का धरना प्रदर्शन
ग्राम रोजगार सहायक संघ नियमितीकरण की मांगों को लेकर दिनांक 16 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक कलम बंद हड़ताल पर रहेंगे. 23 अक्टूबर को 52 जिलों के 313 ब्लॉको के 23 हजार रोजगार सहायक भोपाल स्तर पर एक कार्यक्रम होगा. सात ही जेल भरो आंदोलन में शक्ति प्रदर्शन करते हुए दांडी यात्रा निकाली जायेगी.
Last Updated : Oct 18, 2019, 11:11 PM IST