आगर-मालवा।यूपी के हाथरस में 19 साल की युवती के साथ हुए दुष्कर्म और मौत के मामले में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर डॉक्टर अंबेडकर युवा छात्र संगठन के बैनर तले दर्जनों कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर अवधेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा.
हाथरस गैंगरेप का आगर में विरोध, डॉक्टर अंबेडकर युवा छात्र संगठन ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - हाथरस गैंगरेप का आगर में विरोध
डॉक्टर अंबेडकर युवा छात्र संगठन के बैनर तले दर्जनों कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और हाथरस गैंगरेप कांड के आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की. इस दौरान संगठन के समदस्यों ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर अवधेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा. पढ़िए पूरी खबर..
ज्ञापन में कहा गया कि यूपी सरकार आरोपियों को बचाने का काम कर रही है, यदि पीड़ित परिवार को इंसाफ नहीं मिलता है तो संगठन बड़े स्तर पर आंदोलन करेगा.
ज्ञापन में संगठन के सदस्यों ने कहा कि हाथरस की घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है. यूपी में दिन-प्रतिदिन दलित समाज पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. वर्तमान की योगी सरकार भी अपराध करने वाले ऐसे लोगों को सजा देने की बजाय बचाने में लगी रहती है. ऐसे में इन लोगों का अत्याचार करने का मनोबल और ज्यादा बाद जाता है. ज्ञापन के जरिए मांग की गई है कि दलितों पर होने वाले अत्याचारों को रोकने के लिए सरकार कोई ठोस कदम उठाए.