मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'आर्टिकल 15' के विरोध में प्रर्दशन और बैन की मांग, मुजफ्फरनगर दंगों पर बनी है फिल्म - karani sena

आगर-मालवा में फिल्म 'आर्टिकल 15' के विरोध में शनिवार को परशुराम सेना और करणी सेना ने साथ मिलकर शहर में बाइक रैली निकाली. यह फिल्म कुछ सालों पहले उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुये दंगों को केंद्र में रखकर बनाई गई है. फिल्म निर्देशक अभिनव सिन्हा द्वारा बनाई गई इस फिल्म में दंगों के द्वारा दलितों पर अत्याचार के लिए एक जाति विशेष के लोगों को जिम्मेदार दिखाया गया है.

विरोध करते लोग

By

Published : Jun 15, 2019, 9:29 PM IST

आगर-मालवा। कुछ सालों पहले उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुये दंगों को केंद्र में रखकर फिल्म निर्देशक अभिनव सिन्हा द्वारा बनाई गई फिल्म 'आर्टिकल 15' के विरोध में शनिवार को परशुराम सेना और करणी सेना ने साथ मिलकर शहर में बाइक रैली निकाली. फिर कलेक्टरेट पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर कल्याणी पांडे को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा.

'आर्टिकल 15' के विरोध में प्रर्दशन

⦁ फ़िल्म में दंगों के दौरान दलितों पर अत्याचार के लिए एक जाति विशेष के लोगों को जिम्मेदार दिखाया गया है.

⦁ इसी के विरोध में परशुराम सेना और करणी सेना ने साथ मिलकर रैली निकाली.

⦁ रैली में परशुराम और करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.

⦁ परशुराम सेना ने फिल्म निर्देशक पर गलत तरीके से फिल्म बनाने का आरोप लगया है.

⦁ रिलीज़ से पहले फिल्म को बैन करने की मांग की गयी है.

⦁ बैन नहीं होने पर परशुराम सेना आंदोलन पर अड़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details