आगर मालवा।लॉकडाउन के दौरान अन्य वाहनों का संचालन नहीं होने से 108 एंबुलेंस सेवा गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है. रविवार को कजलास की एक महिला ने 108 एंबुलेंस में बच्चे को जन्म दिया. दरअसल सुसनेर से 10 किलोमीटर दूर कजलास गांव में एक गर्भवती महिला को सुसनेर अस्पताल लाने के लिए 108 एम्बुलेंस की मदद ली गई.
108 एंबुलेंस में कराई महिला की डिलीवरी, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित - पैरामेडिकल डॉक्टर ने कराई डिलीवरी
एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया जा रहा था. रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ने पर एंबुलेंस में तैनात पैरामेडिकल डॉक्टर ने वाहन को सड़क किनारे लगवाकर महिला का प्रसव कराया.
उसके बाद महिला को एम्बुलेंस के जरिए सुसनेर अस्पताल प्रसव के लिए लाया ही जा रहा था, कि रास्ते में ही महिला को प्रसव पीड़ा बढ़ गई. इस दौरान वाहन में तैनात 108 सेवा के पैरामेडिकल डॉक्टर शहजाद खान और पायलेट मुकेश मेवाड़ा ने वाहन को सड़क के किनारे खड़ाकर महिला का प्रसव कराया. महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. मां और बेटे दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रसूति वार्ड में भर्ती कराया गया है.
फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित और स्वस्थ हैं. पैरामेडिकल डॉक्टर शहजाद खान ने बताया कि अभी तक ऐसे करीब पांच केस आ चुके हैं, जिनमे गर्भवती महिलाओं की डिलेवरी एंबुलेंस में करवाई गई है. फिलहाल एंबुलेंस की सुविधा गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही हैं.