मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर मालवा: दाह संस्कार के लिए कम पड़ रही लकड़ियां - decreasing woods for cremation

जिले में कोरोना संक्रमित से होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में मुक्तिधाम शमशान में भी लकड़ियों की कमी होने लगी है.

decreasing woods for cremation
दाह संस्कार के लिए कम पड़ रही लकड़ियां

By

Published : May 3, 2021, 3:15 PM IST

आगर मालवा।जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इससे मरने वालों का भी ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में मोतीसगर स्थित मुक्तिधाम शमशान पर लकड़ियां खत्म होने लगी हैं, जिसके बाद रविवार को नगर पालिका की टीम जंगल लकड़ियां लेने पहुंची. टीम ने यहां से करीब पांच ट्रैक्टर लकड़ियां भरकर मुक्तिधाम पहुंचाई.

मुक्तिधाम में कम पड़ रही लकड़ियां

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में प्रतिदिन एक-दो मौत कोरोना से होना बताया जा रहा है. वहीं, मुक्तिधाम पर भी प्रतिदिन आधा दर्जन से अधिक शव दाह संस्कार के लिए पहुंच रहे हैं. दाह संस्कार के लिए नगर पालिका की ओर से एक टीम मुक्तिधाम में तैनात की गई है. ऐसे में अब लकड़ियों की भारी कमी आ रही है.

कोरोना महामारी के महासागर में रोजाना डूबती मानवीय संवेदनाएं!

घरों से बेजवह न निकलें

जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. वहीं, दूसरी ओर लोगों को भी समझाइश दी जा रही है कि वह बेवजह घरों स न निकलें, मास्क हमेशा पहनें, सोशल डिस्टेंस का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details