मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगर मालवरः कुएं में मिली मां-बेटी की लाश, जांच में जुटी पुलिस - agar malwa news

आगर के सुसनेर में मां-बेटी की लाश घर के ही कुएं में पाई गई है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाशों को बाहर निकालकर उनका पोस्टमार्टम कराया और मामले की जांच में जुट गई है.

susner police
सुसनेर पुलिस

By

Published : May 26, 2020, 10:59 PM IST

आगर मालवा। जिले के सुसनेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ग्राम पिपलिया नानकार में गांव के बाहर बने एक कुएं में से मां-बेटी की लाश मिली है. इस घटना के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को बाहर निकलवा कर जांच शुरू कर दी है.

कुएं में मिला मां-बेटी का शव

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह बालकुंवर उम्र 24 साल अपनी 3 साल की बेटी पायल को लेकर घर से बाहर निकली थी, लेकिन वह काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने तलाश शुरू की. जिसके बाद दोनों मां-बेटी की लाश कुएं में पाई गई. घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस भी 100 डायल के साथ मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से दोनों मां-बेटी के शव को कुएं से बाहर निकाला गया. उसके बाद पुलिस की मौजूदगी में दोनों के शव को सुसनेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है.

सब इंस्पेक्टर आलोक परेटीया ने बताया पुलिस को सुचना मिली कि पिपलिया नानकार के कुएं में मां-बेटी की लाश मिली है, जिसके बाद दोनो मां-बेटी के शव को सुसनेर अस्पताल में लाया गया. जहां पर उनका पोस्टमार्टम करावाया जा रहा है. इस मामले में पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details