आगर-मालवा। जिले के निपानिया गांव के सरपंच के रिश्तेदारों पर पर अनुसूचित जाति वर्ग के कुछ लोगों ने मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़ितों का आरोप है कि, सरपंच के दवाब में पुलिस भी उनकी शिकायत दर्ज नहीं कर रही थी. जिसके बाद उन्होंने जिला मुख्यालय पहुंचकर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई.
अनुसूचित जाति वर्ग के परिवार पर सरपंच के रिश्तेदारों ने किया हमला, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज - सरपंच ने अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को पीटा
आगर-मालवा जिले के निपानिया गांव के अनुसूचित जाति वर्ग के परिवार पर गांव के सरपंच और उसके रिश्तेदारों ने हमला कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने मामले में 6 लोगों पर शिकायत दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित ने बताया कि, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े निपानिया गांव में चुनावी चौपाल करने गए थे. उसी दौरान पीड़ित राहुल व उसका भाई भगवान मालवीय भी वहां सभा देखने पहुंचे. तभी वहां पीड़ित व सरपंच के रिश्तेदारों के बीच वाहन पर बैठने को लेकर विवाद हो गया. उस समय तो लोगों ने मामला शांत करवा दिया, लेकिन रात को सरपंच के बेटों ने दलित परिवार पर हमला बोल दिया. जिसमें पीड़ित की मां और पुत्र घायल हो गए.
घटना के बाद पीड़ित की शिकायत पर सरपंच सहित उसके 6 परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित राहुल मालवीय ने बताया कि, 'सरपंच के परिवार का एक बच्चा मेरे दुपहिया वाहन पर बैठकर वाहन के पुर्जें खराब करने की कोशिश कर रहा था. जब मैने उसे अपने वाहन से हटाया, तो वो अपने परिजनों को ले आया और पूरे परिवार ने मिलकर हमारे परिवार पर हमला बोल दिया. यही नहीं उन्होंने हमारे ऊपर मिट्टी का तेल डालकर जलाने की कोशिश भी की थी'.