Prem Rashifal 19 January 2023:ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है, हर राशि की लव लाइफ, करियर और स्वभाव अलग-अलग होता है और यह ग्रहों की चाल के हिसाब से बदलता रहता है. आइए ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से जानते हैं आज का दिन किन राशि के जातकों के लिए प्यार से भरा रहेगा और किन की लव लाइफ रोमांटिक रहेगी. पढ़िए आज का प्रेम राशिफल.
मेष राशि:आज आज लव-लाइफ में संभलकर कदम रखने की जरूरत है. आसपास रहने वाले लोगों से विवाद हो सकता है. शारीरिक और मानसिक रूप से आप चिंता का अनुभव करेंगे. अनिद्रा के कारण स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. आज यात्रा को टालें. आज वही काम करें, जो आप पूरा कर सकते हैं. जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकता है.
वृषभ राशि:आज लव-लाइफ में भावनाओं के बंधन में बंध जाने का अनुभव आपको होगा. आपके काम दिन में पूरे हो जाएंगे. शारीरिक और मानसिक रूप से आप खुशी का अनुभव करेंगे. दोपहर के बाद स्थिति थोड़ी प्रतिकूल हो सकती है. आज का दिन आप को धैर्य के साथ निकालना चाहिए.
मिथुन राशि:आज आप लव-लाइफ में किसी बात को लेकर नेगेटिव विचार मन में ना रखें. असंतोष की भावना रह सकती है. परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है. शारीरिक रूप से भी आप स्वस्थ नहीं रह पाएंगे. दोपहर के बाद आप प्रसन्न रहेंगे. फिर भी नए काम, नए रिश्तों की शुरुआत आज ना करें. विरोधियों से आप विजयी होंगे. दोस्तों के साथ मुलाकात करने से मन में आनंदित होगा.
कर्क राशि:आज आपका दिन खुशी और आनंद के साथ गुजरेगा. आप कुछ अधिक ही संवेदनशील रहेंगे. आपकी कोई चिंता दूर हो सकती है. फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों से मुलाकात सुखद रहेगी. लव-लाइफ में संतुष्टि बनी रहेगी. हालांकि आप वाणी पर संयम रखें. शाम में नकारात्मक विचार आपको परेशान कर सकते हैं. इस दौरान ध्यान या मनपसंद म्यूजिक से अपने आपको स्थिर रखने की कोशिश कर सकते हैं.
सिंह राशि:आज वाणी पर संयम रखें. आज लव-लाइफ में किसी कन्फ्यूजन में दिन गुजरेगा. स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें. दोपहर के बाद का समय आपके लिए अनुकूल रहेगा. आप नए काम की शुरुआत कर सकेंगे. फ्रेंड्स और लव-पार्टनर के साथ मुलाकात होगी, किसी बात पर विवाद हो सकता है.
कन्या राशि:आज आपको विविध क्षेत्रों से लाभ होने की संभावना है. लव पार्टनर और मित्रों के मनोरंजन पर धन खर्च होगा. लव पार्टनर और मित्रों के साथ घूमने जा सकते हैं. दोपहर के बाद आपका मन उलझन में रहेगा. इस दौरान आपके काम करने की गति धीमी हो जाएगी. फ्रेंड्स, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों के साथ विवाद हो सकते हैं. स्वास्थ्य नरम-गरम रहेगा.