आगर मालवा। जिले के कोरोना मुक्त होने के बाद प्रशासन द्वारा लॉकडाउन में दी गई रियायत का लोग गलत फायदा उठा रहे हैं. बाजार में दुकानों पर लोगों के साथ-साथ दुकानदारों ने भी नियमों का जमकर उल्लंघन किया. जिससे एक बार फिर पुलिस को मैदान में उतरकर सख्ती दिखाने पर मजबूर होना पड़ा.
प्रशासन द्वारा जिले में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दी है. ऐसे में गुरुवार सुबह से लोगों ने अपनी दुकानें खोल लीं. सुबह शहर में लोगों की आवाजाही कम थी, लेकिन दोपहर बाद एकाएक भीड़ बढ़ने लगी और शहर में हाट बाजार जैसा माहौल हो गया.