आगर। सावन के दूसरे सोमवार को बाबा बैजनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी. सुबह से श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए पहुंचने लगे. दिनभर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा. ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मंदिर प्रशासन की ओर से नियमों का पालन करवाया गया.
आगर: बाबा बैजनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
सावन के दूसरे सोमवार को बाबा बैजनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी. सुबह से श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे.
बता दें कि सोमवार के दिन विशेष अवसर होने के चलते बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर पर दर्शन के लिए अमूमन अन्य दिनों की अपेक्षा काफी श्रद्धालु पहुंचते हैं. ऐसे में इस समय कोरोना का खतरा काफी मंडरा रहा है. वहीं मंदिर प्रशासन की ओर से काफी सख्ती बरती जा रही है. मंदिर में प्रवेश करने वाले द्वार पर लोगों को ऑटोमेटिक मशीन के सेनिटाइज किया जा रहा है. वहीं बिना मास्क के आने वालों को मंदिर में अंदर घुसने नहीं दिया गया है. यहां पुलिस की ओर से भी व्यवस्था काफी सख्त दिखाई दी.
हालांकि दर्शन करने वाले लोगों की लापरवाही भी दिखाई दी है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए दिखाई दिए. वहीं यहां बैठे पुजारी भी बिना मास्क लोगों को तिलक लगाते दिखे जिनकों मंदिर प्रशासन से जुड़े लोगों ने फटकार भी लगाई है.