मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुसनेर में कोरोना संदिग्ध की हुई मौत, जांच रिपोर्ट आने के बाद होगा अंतिम संस्कार - Isolation ward

आगर मालवा के सुसनेर तहसील के खनोटा गांव में एक कोरोना संदिग्ध शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Corona suspect died in Susner
सुसनेर में कोरोना संदिग्ध की हुई मौत

By

Published : May 16, 2020, 8:34 PM IST

आगर मालवा। सुसनेर तहसील के खनोटा गांव निवासी एक 50 वर्षीय कोरोना संदिग्ध व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक को कोरोना के लक्षण के आधार पर शनिवार सुबह ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मृतक की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही शव का प्रशासनिक अधिकारियों के निर्णय के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा.

सुसनेर में कोरोना संदिग्ध की हुई मौत

खनोटा निवासी देवीलाल को दो-तीन दिन से सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. मरीज को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. उपचार के समय मृतक और उसके परिजनों के सैम्पल ले लिए गए थे, जिसे जांच के लिए भी भेज दिया गया है.

यदि मृतक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आती है तो शव का अंतिम संस्कार प्रशासनिक स्तर पर किया जाएगा. अगर रिपोर्ट अगर निगेटिव आती है तो शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details