आगर मालवा। जिले के सुसनेर में 11 जुलाई को पंडित गली में एक 32 वर्षीय महिला के काेरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कई लोगों के सैंपल लिए थे. टीम ने परिजनों और मोहल्लेवासिओं के कुल 98 सैंपल कलेक्ट किए थे. जिन्हें जांच के लिए अहमदाबाद की लैब में भेजा गया था. मंगलवार सुबह सभी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. रोगी कल्याण समिति के गिरिश पांडे ने बताया कि, यह सुसनेरवासियों के लिए बहुत बड़ी राहत की खबर है. पंडित गली में महिला के संक्रमित मिलने और उसके अगले ही दिन डाक बंगला क्षेत्र में एक और 55 वर्षीय महिला के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद नगरवासियों में कोरोना के संक्रमण को लेकर दशहत भरा महौल बन गया था. पंडित गली के लोगों की कोरोना रिपोर्ट आने का इंतजार था, जो कि मंगलवार की सुबह नेगेटिव प्राप्त हुई है.
आगर मालवा के कंटेनमेंट क्षेत्र में 98 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई नेगेटिव - susner corona news
आगर मालवा के सुसनेर में बीते दिनों मिली कोरोना पॉजिटिव महिला के मोहल्लेवासियों और परिजनों सहित 98 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है, जो कि क्षेत्र के लिए राहत भरी खबर है.
![आगर मालवा के कंटेनमेंट क्षेत्र में 98 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई नेगेटिव Corona report of 98 people of Pandit Gali Containment area came out negative](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8018413-510-8018413-1594711768634.jpg)
जांच की पड़ताल करता स्वास्थ विभाग
रिपोर्ट नेगेटिव आने से न सिर्फ स्वास्थ्य विभाग ने चैन की सांस ली है, बल्कि पंडित गली के कंटेमेंट क्षेत्र में शामिल लोगों को भी राहत मिली है. अब केवल स्वास्थ्य विभाग को डाक बंगला क्षेत्र के कंटेनमेंट एरिये के लोगों की कोरोना रिपोर्ट का इंतजार है.