70 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, प्रशासन अलर्ट
आगर मालवा जिले में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने क्षेत्र को कंटेंनमेंट जोन घोषित कर दिया है.
आगर मालवा। जिले में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. बीते दो दिन में कोरोना का तीसरा मामला सामने आया है. गुरूवार को शहर की मस्जिद गली में कोरोना का 70 वर्षीय मरीज मिला है. वृद्ध की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन की टीम ने पूरे क्षेत्र को सील करते हुए कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है. वही कोरोना मरीज को जिला अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया. साथ ही कंटेनमेंट एरिया में निवासरत लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई.
बता दें कि कोरोना का पॉजिटिव मरीज मिलने की सूचना के बाद एसपी राकेश कुमार सगर भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने कंटेनमेंट एरिया के लोगों से बात करते हुए घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी. उसके बाद एसपी छावनी क्षेत्र में बनाए गए कंटेनमेंट एरिया पहुंचे. जहां एसपी ने लोगों से चर्चा करते हुए जरूरी सामान घर पर ही मुहैया कराने की बात कही. बता दें कि यहां कुछ लोग चोरी छुपे घर के पीछे के दरवाजे से बाहर निकलकर बाजार तक जा रहे थे. इसकी शिकायत पर एसपी ने एरिया के लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए कार्रवाई की बात कही.
एसपी राकेश कुमार ने बताया कि कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण किया गया है. लोगों को जरूरी सामग्री मुहैया कराई जाएगी. लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है. वहीं मध्यप्रदेश शासन के आदेश के बाद रविवार को जिले को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा. साथ ही जिले के बाहर से आने वाले लोगों के नाम, पते और मोबाइल नम्बर भी नोट किए जाएंगे.