मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुसनेर में मिला एक कोरोना पॉजिटिव मरीज, प्रशासन ने परिवार के सदस्यों को किया क्वॉरेंटाइन - सुसनेर में कोरोना पॉजिटिव मरीज

आगर‌ जिले के सुसनेर के नरबदिया नाला क्षेत्र में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद प्रशासन ने संक्रमित मरीज के घर के 50 मीटर के दायरे को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर सील कर दिया है.

A corona positive patient found in Susner in Agar district
आगर जिले के सुसनेर में मिला एक कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : Jun 5, 2020, 10:53 PM IST

आगर‌। जिले के सुसनेर के नरबदिया नाला क्षेत्र में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद प्रशासन ने संक्रमित मरीज के घर के 50 मीटर के दायरे को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर सील कर दिया है. आपको बता दें कि 50 साल के एक शख्स के बीमार होने के 15 दिन बाद कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. जांच में दो बार रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.

आगर जिले के सुसनेर में मिला एक कोरोना पॉजिटिव मरीज

दरअसल आगर जिले के सुसनेर नरबरिया नाला क्षेत्र में एक महीने बाद 50 साल के एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जांच के दौरान मरीज की दो बार रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद तीसरी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद शुक्रवार को कलेक्टर संजय कुमार सिंह, सीएमएचओ विजय कुमार सिंह, एसडीएम मनीष जैन और तहसीलदार ओशीन विक्टर ने संक्रमित व्यक्ति के घर पहुंचकर जानकारी ली. उधर प्रशासन ने नरबदिया नाला क्षेत्र में संक्रमित मरीज के घर के आसपास के 50 मीटर के दायरे को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया है.

परिजनों ने बताया कि संक्रमित हुए व्यक्ति ने 21 मई को सुसनेर में इलाज करवाया था. इसके बाद 22 मई को इन्हें आगर अस्पताल लेकर गए थे. इसके बाद 24 मई को उज्जैन के निजी अस्पताल में इलाज के लिए गए थे. यहां 26 मई को कोरोना जांच होने के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. 31 मई को तीसरी बार मरीज का ब्लड सैंपल लिया गया था. तीन मई को परिजन अस्पताल से डिस्चार्ज करवाकर उज्जैन से इंदौर बॉम्बे हॉस्पिटल लेकर गए थे. जहां से वे अरविन्दो हॉस्पिटल लेकर गए. जहां तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी मिली.

मरीज के परिजनों के भेजे गए ब्लड सैंपल

जिला चिकित्सा अधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि सुसनेर निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति का इलाज उज्जैन में चल रहा था. इसकी तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी आई है. जिसके बाद इस क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है. कॉन्टेक्ट में आए परिजनों के सैंपल लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details