आगर। जिले के सुसनेर के नरबदिया नाला क्षेत्र में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद प्रशासन ने संक्रमित मरीज के घर के 50 मीटर के दायरे को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर सील कर दिया है. आपको बता दें कि 50 साल के एक शख्स के बीमार होने के 15 दिन बाद कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. जांच में दो बार रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.
दरअसल आगर जिले के सुसनेर नरबरिया नाला क्षेत्र में एक महीने बाद 50 साल के एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जांच के दौरान मरीज की दो बार रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद तीसरी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद शुक्रवार को कलेक्टर संजय कुमार सिंह, सीएमएचओ विजय कुमार सिंह, एसडीएम मनीष जैन और तहसीलदार ओशीन विक्टर ने संक्रमित व्यक्ति के घर पहुंचकर जानकारी ली. उधर प्रशासन ने नरबदिया नाला क्षेत्र में संक्रमित मरीज के घर के आसपास के 50 मीटर के दायरे को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया है.