आगर मालवा। कोरोना वायरस से बचने के लिए जारी सरकारी दिशा-निर्देशों का जिला अस्पताल में ही पालन नहीं हो रहा है. यहां आने वाले मरीज और उनके अटेंडर बिना मास्क लगाए अस्पताल के भीतर घूम रहे हैं. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा है. सुरक्षा गार्डों और चिकित्सकों द्वारा बार-बार समझाने के बावजूद लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता नहीं बढ़ रही है और लगातार नियमों की अनदेखी की जा रही है.
जिला अस्पताल में बिना मास्क के घूम रहे लोग, उड़ रही नियमों की धज्जियां - सोशल डिस्टेंसिंग
आगर मालवा के जिला अस्पताल में कोरोना से बचाव के नियमों का पालन नहीं हो रहा है. यहां आने वाले मरीज और उनके अटेंडर बिना मास्क लगाए अस्पताल के भीतर घूम रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा है. पढ़िए पूरी खबर...
जिला अस्पताल में उड़ रहीं कोरोना बचाव के नियमों की धज्जियां
सीएमएचओ डॉ शशांक सक्सेना ने बताया कि मास्क पहनना सभी की जिम्मेदारी है. अस्पताल परिसर में बिना मास्क के दिखते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी और 100 रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा.