मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला अस्पताल में बिना मास्क के घूम रहे लोग, उड़ रही नियमों की धज्जियां

आगर मालवा के जिला अस्पताल में कोरोना से बचाव के नियमों का पालन नहीं हो रहा है. यहां आने वाले मरीज और उनके अटेंडर बिना मास्क लगाए अस्पताल के भीतर घूम रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा है. पढ़िए पूरी खबर...

Corona rescue rules flying in district hospital in aagar
जिला अस्पताल में उड़ रहीं कोरोना बचाव के नियमों की धज्जियां

By

Published : Sep 29, 2020, 8:25 PM IST

आगर मालवा। कोरोना वायरस से बचने के लिए जारी सरकारी दिशा-निर्देशों का जिला अस्पताल में ही पालन नहीं हो रहा है. यहां आने वाले मरीज और उनके अटेंडर बिना मास्क लगाए अस्पताल के भीतर घूम रहे हैं. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा है. सुरक्षा गार्डों और चिकित्सकों द्वारा बार-बार समझाने के बावजूद लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता नहीं बढ़ रही है और लगातार नियमों की अनदेखी की जा रही है.

जिला अस्पताल में बिना मास्क के घूम रहे लोग
कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग रखने की बात कही जा रही है, लेकिन प्रशासन के निर्देशों का आमजन बिल्कुल भी पालन नही करते हैं. आम जगह की तो बात दूर जिला अस्पताल में ही नियमों की जमकर अनदेखी की जा रही है. यहां लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और बगैर मास्क के घूम रहे हैं. जिले में कोरोना मरीजो की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. अभी तक 385 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं यदि लोग इसी तरह नियमों की अनदेखी करेंगे तो निश्चित ही मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा होगा.

सीएमएचओ डॉ शशांक सक्सेना ने बताया कि मास्क पहनना सभी की जिम्मेदारी है. अस्पताल परिसर में बिना मास्क के दिखते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी और 100 रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details