आगर मालवा:कोरोना को लेकर लोगों की लापरवाही अब भारी पड़ने लगी है. एक तरफ दिन प्रतिदिन कोरोना केस में बढ़ोतरी होती जा रही है. वहीं कोरोना के लिए जारी नियमों का पालन कहीं भी होता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है. लोग ना तो मास्क का उपयोग कर रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिले में अब तक कोरोना के 528 मरीज सामने आ चुके हैं. जिनमें 45 एक्टिव मरीज एक्टिव हैं. कोरोना इतना हावी होता जा रहा है कि शहर के एक जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ के साथ ही एक बड़े व्यापारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों को आगर से रेफर किया गया है.
ईटीवी भारत से बोले स्वास्थ्य मंत्री, पिछले एक सप्ताह में बढ़े कोरोना संक्रमण
फीवर क्लीनिक में मरीजों की भीड़