आगर।कोरोना मरीज मिलने के बाद कंटेनमेंट एरिया बनाने को लेकर प्रशासन व पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. शहर के हाटपुरा में कोरोना मरीज बीती रात मिला था जबकि प्रशासन ने न तो मरीज के घर को सील किया और न ही आसपास कंटेनमेंट एरिया बनाया. सुबह जब इस बात को लेकर अधिकारियों से बात की गई तो आनन-फानन में मंगलवार को दोपहर 12 बजे बाद यहां बेरिगेडिंग कर कंटेनमेंट एरिया बनाया गया. इस पूरे समयांतराल के दौरान पुलिस भी कहीं नजर नहीं आई.
कोरोना मरीज मिलने के दूसरे दिन बनाया गया कंटेनमेंट एरिया - कोरोना मरीज
कोरोना मरीज मिलने के बाद कंटेनमेंट एरिया बनाने को लेकर प्रशासन व पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. शहर के हाटपुरा में कोरोना मरीज बीती रात मिला था, जबकि प्रशासन ने न तो मरीज के घर को सील किया और न ही आसपास कंटेनमेंट एरिया बनाया.
बता दें कि बीती रात शहर के हाटपुरा में 50 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. स्वास्थ विभाग द्वारा मरीज को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उस समय मौके पर न तो प्रशासन की तरफ से कोई पहुंचा और न ही पुलिस विभाग का कोई कर्मचारी दिखाई दिया. सबसे बड़ी लापरवाही तब दिखाई दी जब सुबह इस कोरोना व्यक्ति के निवास के नीचे स्थित किराना दुकान को खोल लिया गया और यहां किराना सामान लेने के लिए लोग आते-जाते भी रहे. आसपास के लोगों ने यह स्थिति देखी और कुछ मीडिया के लोगों को इसकी सूचना दी गई. मीडिया को सूचना के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और किराना दुकान को बंद कराया गया. उसके बाद यहां बेरिकेड्स लगाकर कंटेन्मेंट एरिया बनाया गया. बता दें कि तब भी वहां पुलिस की ओर से कोई दिखाई नहीं दिया.
बता दें कि शुरुआत में कोरोना मरीज मिलने पर पुलिस व प्रशासन काफी मुस्तैदी के साथ काम कर रहा था लेकिन अब प्रतिदिन कोरोना मरीज मिलने के बाद पुलिस व प्रशासन का भी उदासीन रवैया दिखाई दे रहा है. यदि पुलिस व प्रशासन इसी तरह लापरवाह बना रहा तो कोरोना की चेन तोड़ना मुश्किल हो जाएगा.