कंटेनर की टक्कर से घायल हुई गाय, गुस्साए लोगों ने ड्राइवर को घेरा - आगर न्यूज
आगर में एक कंटेनर चालक गलती से शहर की संकरी गलियों में घुस गया. जिससे एक गाय के घायल हो जाने के कारण लोगों ने हंगामा शुरु कर दिया.
कंटेनर की टक्कर से घायल हुई गाय
आगर । सोमवार की रात एक कंटेनर चालक शहर के संकरे मार्ग में घुस गया. मार्ग संकरा होने के कारण रास्ते में खड़ी एक गाय को कंटेनर से चोट लग गई.जिसके बाद लोगों ने हंगामा शुरु कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया.