आगर मालवा । जिले के नलखेड़ा शहर में थाने के लिए दान में दी गई भूमि पर हो रहे निर्माण के बाद आसपास के क्षेत्र का आम रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है. इस बात से परेशान रहवासियों ने रास्ता खुलवाने के लिए बुधवार शाम एसडीएम महेंद्र कवचे को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा.
थाने के सामने हो रहे निर्माण से आम रास्ता बंद, परेशान रहवासियों ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन - पुलिसकर्मियों के लिए क्वार्टर
आगर मालवा के नलखेड़ा शहर में थाने के सामने हो रहे निर्माण के बाद आसपास के क्षेत्र का आम रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है. इस बात से परेशान रहवासियों ने बुधवार शाम एसडीएम महेंद्र कवचे को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा.
बता दें कि नलखेड़ा के वार्ड संख्या 2 में थाने के सामने भवरलाल परिसर स्थित है, जिसका रास्ता पुलिस थाने के सामने मैदान से होकर जाता है. मैदान की जो भूमि है, वो एक व्यक्ति द्वारा थाने के लिए दान में दी गई थी. अब पुलिस विभाग द्वारा उस जगह पर पुलिसकर्मियों के लिए क्वार्टर का निर्माण किया जा रहा है, जिस कारण कॉलोनी में जाने वाला आम रास्ता बंद हो गया है.
रहवासी मोहन नागर ने बताया कि जिस रास्ते को बन्द किया गया है, उस रास्ते से कॉलोनी के हजारों लोग आते-जाते हैं. रास्ता बंद होने से न तो घर से कोई वाहन निकाल पा रहा है और न ही हमारे घरों तक कचरा वाहन या दूध वाहन आ पा रहे हैं. रास्ता खुलवाने के लिए ये ज्ञापन सौंपा गया है.