मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

थाना प्रभारी पर कार्रवाई नहीं होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन - Barod police station

आगर-मालवा में बड़ौद थाना प्रभारी पर कार्रवाई नहीं होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुरानी कृषि उपज मंडी के मुख्य द्वार के सामने एक घंटे तक प्रदर्शन किया.

Congress workers demonstrated
बड़ौद थाना प्रभारी पर कार्रवाई नहीं

By

Published : Dec 2, 2020, 4:26 AM IST

आगर-मालवा।बड़ौद थाना प्रभारी पर कार्रवाई नहीं किए जाने पर मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ता एसपी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे. ये घेराव देखते ही देखते प्रदर्शन में बदल गया. कांग्रेसी एसपी कार्यालय का घेराव करने की बजाय पुरानी कृषि उपज मंडी के मुख्य द्वार के सामने एक घंटे तक प्रदर्शन को संबोधित करते रहे. उसके बाद वे अपने घर के लिए रवाना हो गए. वहीं कांग्रेसियों को घेराव करने से रोकने के लिए पुरानी कृषि उपज मंडी परिसर स्थित एसपी कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता अंदर आए ही नहीं. ऐसे में पुलिस बल कांग्रेस कार्यकर्ताओं का इंतजार ही करता गया.

पुलिस बल था तैनात

जानें मामला

कुछ दिनों पहले बड़ौद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमसिंह तंवर के खिलाफ बिजली विभाग के अधिकारियों ने बड़ौद थाने पर शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न करने का प्रकरण दर्ज किया था. उसके बाद इस मामले को लेकर विधायक विपिन वानखेड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बड़ौद थाना पहुंचे थे. तब वहां विधायक और थाना प्रभारी जेएस मंडलोई के बीच तीखी नोकझोंक हो गई थी.

विवाद के दूसरे दिन बड़ौद थाना प्रभारी ने विधायक वानखेड़े सहित 8 नामजद और 40 लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया था. ऐसे यह मामला बाद में तूल पकड़ता गया. विधायक विपिन वानखेड़े सहित कांग्रेस जिलाध्यक्ष बाबूलाल यादव गत दिनों एसपी के पास पहुंचे थे और बड़ौद थाना प्रभारी के निलंबन की मांग करते हुए 30 नवंबर तक का समय दिया था, लेकिन अब तक थाना प्रभारी पर कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता एसपी कार्यालय पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details