मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, विरोध में बांटे कमल के फूल - petrol diesel price hike News

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस नेताओं ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने कमल का फूल-हमारी भूल की नारेबाजी करते हुए आम लोगों को कमल का फूल दिया. इस दौरान कांग्रेसियों ने भाजपा नेता को भी कमल का फूल भेंट किया.

Lotus flowers presented to people and BJP leader
कांग्रेसियों ने लोगों और भाजपा नेता को भेंट किए कमल के फूल

By

Published : Jun 11, 2021, 4:28 PM IST

आगर मालवा।पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर शुक्रवार को उज्जैन रोड स्थित मार्केटिंग सोसायटी पेट्रोल पंप पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप पर आने वाले लोगों को कमल के फूल भेंट किए.

कांग्रेसियों ने लोगों और भाजपा नेता को भेंट किए कमल के फूल

कांग्रेस के प्रदेश सचिव गुड्डू लाला ने बताया कि इस समय जनता कोरोना महामारी के चलते परेशान है तो दूसरी ओर केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के दामों में काफी वृद्धि की जा रही है. जनता इस मूल्यवृद्धि से निराश है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जनता का भला किया है, लेकिन भाजपा की सरकार लोगों का केवल नुकसान करने में जुटी हुई है.

और MP ने पाकिस्तान को यूं पछाड़ा! पड़ोसी देश से महंगा है यहां पेट्रोल

भाजपा नेता को भी दिया कमल का फूल

मार्केटिंग सोसायटी पेट्रोल पंप पर आम जनता के साथ कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी पेट्रोल डलवाने पहुंचे. वहीं भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष के पति और जिला महामंत्री पर्वतलाल गुवाटिया भी इसी दौरान पेट्रोल पंप पर पहुंच गए. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें कमल का फूल भेंट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details