आगर मालवा।पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर शुक्रवार को उज्जैन रोड स्थित मार्केटिंग सोसायटी पेट्रोल पंप पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप पर आने वाले लोगों को कमल के फूल भेंट किए.
कांग्रेस के प्रदेश सचिव गुड्डू लाला ने बताया कि इस समय जनता कोरोना महामारी के चलते परेशान है तो दूसरी ओर केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के दामों में काफी वृद्धि की जा रही है. जनता इस मूल्यवृद्धि से निराश है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जनता का भला किया है, लेकिन भाजपा की सरकार लोगों का केवल नुकसान करने में जुटी हुई है.