आगर मालवा।जिले में कोरोना लगातार कहर बरपा रहा है. इसे देखते हुए जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. जिला प्रशासन पूरी सख्ती के साथ लोगों से कोरोना की सारी गाइडलाइन को पालन करवा रहा है. इस बीच आगर से कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े ने सीएम शिवराज को पत्र लिखकर विधायकों की जिंदगी को लेकर चिंता जताया है. उन्होंने प्रदेश के सारे विधायकों को वैक्सीन लगाने के लिए सरकार से मांग की है. उनका पत्र के माध्यम से सूबे की सरकार से कहना है कि वैक्सीन के अभाव में यदि किसी विधायक की मौत होती है, तो उसके जिम्मेदार मुख्यमंत्री होंगे.
विधायक ने पत्र में कही ये बातें
आगर से कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े ने विधायकों को वैक्सीन लगाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि "विधायक जो इस कठिन समय में सबसे ज्यादा जनता के बीच रहकर सहयोग कर रहे हैं उन्हें ही आपने फ्रंट लाइन वर्कर की श्रेणी में नहीं रखा है. आज विधायक खुद कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए परेशान हो रहे हैं क्योंकि उन्हें फ्रंट लाइन वर्कर का दर्जा प्राप्त नहीं है. विधायक जो खुद अपनी जान दांव पर लगाकर जनता की सेवा में लगे हुए हैं उनको फ्रंट लाइन वर्कर का दर्जा ना देना दुर्भाग्यपूर्ण है. "
प्रदेश में कोरोना से 4 विधायकों की मौत